- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। गर्मी की शुरूआत हो चुकी है और उसके साथ ही आपकों अपना और आपके बच्चों के स्वास्थ्य का ख्याल भी रखना है। ऐसे में आपकों बच्चों को इस मौसम में पेय पदार्थ खूब पिलाना चाहिए। आज आपके लिए लेकर आए है बनाना कारमेल शेक बनाने की रेस्पी।
सामग्री
आइस क्रीम- 3 स्कूप
दूध- 3 कप
केला- 2
कारमेल- 2 टेबलस्पून
व्हीप्ड क्रीम- फॉर टॉपिंग
कारमेल- गार्निश के लिए
विधिः
आपकों बनाना कारमेल शेक बनाने के लिए ब्लैंडर में आइस क्रीम, दूध, केला और कारमेल डालकर ब्लैंड करना है। इसके बाद एक गिलास के अंदर थोड़ा-सा कारमेल डालें और उपर से ब्लैंड किया हुआ शेक डाले। अब आपकों इसके उपर व्हीप्ड क्रीम और टॉपिंग के लिए कारमेल से गार्निश करें। तैयार है आपका कारमेल शेक।