- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। मौसम गर्मियों का चल रहा है और उसके साथ ही दिन भी अब बड़े होने लगे है। ऐसे में आपकां भी दिन में कई बार चाय के साथ स्नैक्स खाने को मन करता होगा और आप घर में रखी नमकीन आदी खा लेते होंगे। लेकिन आज हम आपके लिए लेकर आए है चटपटी आलू चाट बनाने की रेसिपी।
सामग्री
आलू - 1 (उबला और मैश्ड)
कॉर्नफ्लोर - 1 बड़ा चम्मच -उबले
काले चने - 1 कप कटा -उबले
खीरा और टमाटर- 1 कप
दही - 2 बड़े चम्मच नमक
काली मिर्च पाउडर
चाट मसाला
मूंगफली
सेव
विधि
आपकों सबसे पहले सभी सामग्री को एक बड़े बाउल में डालना है और सभी को मिक्स करना है। इसके बाद आपकों इस पर सेव डालनी है और हरा धनिया डालना है। आप चाहे तो इस पर अनार के दाने भी डाल सकते है। अब इसे प्लैट में डाले और सर्व करे।