- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। कई बार आपने सुना होगा की फोन हैक हो गया है या हैकर्स ने फोन को हैक कर लिया है। ऐसे में कई बार इसका नुकसान भी उठाना पड़ता है और वो होता है आपकी फाइनेंशियल और पर्सनल लाइफ पर। जहां एक ओर हैकर्स आपके बैंकिंग अकाउंट को खाली कर लेते है तो दूसरी ओर आपके पर्सनल फोटो, वीडियो तक चुरा लेते है। ऐसे में आज आपको बता रहे है की आपका फोन हैक होता है तो उसके पहले आपको जरूर पता चलता है।
फोन स्लो हो जाएगा
आपका स्मार्टफोन भी अचानक से जरूरत से ज्यादा स्लो काम करने लगे तो आप समझ जाए की आपको फोन हैकर्स के निशाने पर है। दरअसल हैकिंग के दौरान डिवाइस में कई सारे प्रोग्राम बैकग्राउंड में काम कर रहे होते हैं, जो डिवाइस को स्लो कर देते हैं।
फोन बंद होना और रीस्टार्ट होना
अगर आपका फोन बार बार बंद हो रहा है और चालू हो रहा है तो आप समझ जाए की फोन को हैकर्स ने निशाने पर लिया है। इसके अलावा आपके फोन की सेटिंग्स और एप में अपने आप बदलाव हो रहा है तो भी आप हैकर्स के कब्जे में हैं।
क्या करें
अगर आपको लग रहा है की आपका फाने हैकर्स ने कब्जे में ने लिया है तो आपको अपने फोन को फार्मेट कर देना चाहिए।
pc- aaj tak