Skin Care Tips: खुजली, जलन और रैशेज से बचाने में उपयोगी है दूध, जान लें आप

Hanuman | Monday, 15 Apr 2024 02:15:52 PM
Skin Care Tips: Milk is useful in protecting from itching, burning and rashes, know this

इंटरनेट डेस्क। बहुत से लोगों को नई क्रीम, लोशन, जेल या सीरम लगाने के बाद जलन या खुजली जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ जाता है। अगर आपके साथ भी इसी प्रकार की परेशानी है तो आज हम आपको इससे निजात पाने का एक घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं। त्वचा में होने वाली तेज खुजली, जलन और रैशेज से बचाने में दूध बहुत ही उपयेागी है। 

इस प्रकार करें उपयोग:  जलन या खुजली जैसी समस्या होने पर आप सबसे पहले पानी से चेहरा धो लें। अब आप फेसवॉश लगा लें। इसके बाद चेहरे पर कच्चा दूध कॉटन के माध्यम से लगा लें। आपको दूध की  4 से 5 लेयर लगानी होगी।

ऐसा करने से आपकी स्किन को राहत और ठंडक मिलेगी। विशेष बात ये है कि दूध का इस प्रकार से उपयोग करने से कॉस्मेटिक प्रोडक्ट से त्वचा पर एलर्जी बढऩे का खतरा भी काफी हद कम हो जाता है। आपको आज ही ये घरेलू उपाय अपना लेना चाहिए। ये आपके लिए बहुत ही लाभकारी साबित होगा। 

PC:  freepik
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.