- SHARE
-
सभी स्कूल बंद खबर हरियाणा के नूंह में सोमवार को भड़की हिंसा के बाद जिले में 2 अगस्त तक इंटरनेट पर रोक लगा दी गई है. इसके साथ ही स्कूल-कॉलेज भी 2 अगस्त तक बंद रखने का ऐलान किया गया है. शिक्षण संस्थानों को इन आदेशों का गंभीरता से पालन करने को कहा गया है. वहीं, फरीदाबाद जिले में स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर समेत सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है.
सभी स्कूल बंद खबर सांप्रदायिक हिंसा के बाद नूंह और गुरुग्राम में धारा 144 भी लगा दी गई है. बता दें, हिंसा में दो होम गार्ड की मौत हो गई थी. वहीं, डीएसपी समेत 10 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं. पुलिस के मुताबिक, हरियाणा के नूंह में दो समुदायों के बीच हुई झड़प में घायल हुए पुलिसकर्मियों को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
(pc rightsofemployees)