- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। शादी एक ऐसा बंधन है जो माने तो सात पीढ़ी तक का होता है। लेकिन आज के समय में थोड़ी सी उंच नीच के चक्कर में ही लोग रिश्तों को कमजोर कर देते है। ऐसे में आप भी अगर अरेंज मैरिज करने जा रहे है तो आपकों भी कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत है। जिससे आपके रिश्तों में मजबूती बनी रहे।
पार्टनर का बिहेवियर
आपकों अपनी अरेंज मैरिज के दौरान सबसे पहले तो अपने पार्टनर का बिहेवियर देखना है। जिससे आपकों यह पता चल जाए की आपके पार्टनर का व्यवहार, बर्ताव कैसा है। लोग अक्सर पार्टनर की सूरत देखकर शादी के लिए हां कह देते हैं। ऐसे में पार्टनर का बिहेवियर जानना भी जरूरी है।
पेरेंट्स के फैसले का सम्मान
इसके साथ ही आपकों ये भी ध्यान में रखना है की आप अपने माता पिता की बात को ना ठुकराए। माता-पिता कभी अपने बच्चों का बुरा नहीं सोचते हैं। ऐसे में आपके माता पिता आपके लिए पार्टनर पसंद करते है उसे समझे और ना नहीं करे।