Recipe Tips: मजा आ जाएगा आपके बच्चों को भी मैगी भेल खाकर

Shivkishore | Saturday, 03 Jun 2023 12:36:06 PM
Recipe Tips: Your kids will also enjoy eating Maggi Bhel

इंटरेनट डेस्क। बच्चों को मैगी खाने का बड़ी ही शौक होता है और आप भी अगर खाते है तो फिर आपको इसके बारे में ज्यादा बताने की जरूरत नहीं है और वो इसलिए की इसका स्वाद ही ऐसा होता है की ये हर किसी को पसंद आ जाती है। ऐसे में आज हम बना रहे है मैगी भेल। जानते है रेसिपी।

सामग्री

मैगी - 3 पैकेट
भुनी हुई मूंगफली - 1 कटोरी
लाल मिर्च पाउडर - 1 छोटा चम्मच
मैजिक मसाला- 1 छोटा चम्मच
रेड चिली सॉस - 1 चम्मच
टोमैटो सॉस - 1 चम्मच
नमक स्वादानुसार
मक्खन- 1 बड़ा टुकड़ा
प्याज - 1 से 2
टमाटर- 2
हरी मिर्च- 3

विधि
आपको मैगी को पैकेट में से निकालना है और उसके बाद मैगी को क्रश्ड करना है। इसके बाद आपको पैन में मक्खन डालना है। इसके बाद मैगी डालकर लगभग 10 मिनट के लिए भूनना है। अब इसे एक बाउल में निकाल लें।

इसके बाद सभी सब्जियों को बारीक काट लें। अब रोस्ट किए हुए मैगी में टोमैटो सॉस और रेड चिली सॉस डालकर अच्छी तरह से मिला ले। अब इसमें रोस्टेड मूंगफली भी डाल दें। साथ में नमक, मैजिक मसाला, लाल मिर्च पाउडर और सभी कटी हुई सब्जियों को डालकर अच्छी तरह से मिलाले। तैयार है आपकी मैगी भेल।

pc- nithyas-kitchen.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.