- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। गर्मियां की शुरूआत हो चुकी है और अब आप खाने में भी हल्की फूलकी चीजे खाएंगे। ऐसे में आपकों भी चाय के साथ नाश्तें के लिए ऐसी डिश बताने जा रहे है जो आपकों जरूर पसंद आएगी। जी हां हम बता रहे है आपकों पापड़ नमकीन चाट की रेसीपी। इसकों बनाने में आपकों ज्यादा समय भी नहीं लगेगा।
सामग्री
पापड़ 4
प्याज 3
धनिया पत्ता
चाट मसाला 2 चम्मच
आलू भुजिया 1 कप
कॉर्न 1/2 कप
टमाटर 2
नींबू रस
विधि
आपकों पापड़ चाट के लिए सबसे पहले टमाटर,धनिया,प्याज को बारीक काट लेना है। इसके बाद प्याज, टमाटर, आलू भुजिया, धनिया, कॉर्न, नींबू रस और चाट मसाला एक बड़े बाउल में रखकर मिक्स कर लेना है। इसके बाद पापड़ को दो भाग में काट लें और एक पैन में 2 मिनट के लिए भून लें। इसके बाद पापड़ को कोन की डिजायन में मोड ले। इसके बाद सारी स्टफींग को इसमें भर ले और सर्व करें।