Recipe Tips: स्वीट कार्न टिक्की खाकर आप भी हो जाएंगे खुश, बना सकते है ऐसे

Shivkishore | Saturday, 02 Sep 2023 01:01:22 PM
Recipe Tips: You will also be happy after eating sweet corn tikki, you can make it like this

इंटरनेट डेस्क। खाने के शौकिन लोग खाने के लिए कही भी पहुंच जाते है। उनका बस कुछ नयामिलना चाहिए। ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए है एक नई रेसिपी जो आपको जरूर पसंद आएगी और वो है स्वीट कार्न टिक्की। तो आपकों बताते है रेसिपी।

सामग्री
उबले मैश आलू - 5
स्वीट कॉर्न - 1 कप (उबले हुए)
चाट मसाला - 2 छोटा चम्मच
नमक - स्वाद अनुसार
हरी मिर्च - 4
अदरक 
ब्रेड क्रम्बस - 5 बड़े चम्मच
पोहा - 1 कप 
बेसन - 2 चम्मच

विधि
सबसे पहले आपको एक बड़े कटोरे में में आलू, स्वीट कार्न, ब्रेड क्रम्बस और पोहा मिलाना है और इसके साथ ही आपकों बेसन, हरी मिर्च, अदरक, चाट मसाला, नमक मिलाना है। आपकों इस मिश्रण को छोटे-छोटे गोले बनाकर टिक्की का आकार देना है। इसके बाद कड़ाही में  तेल गर्म करे और टिक्कियां तल लेे और सर्व करें।

pc- india tv hindi
 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.