Recipe Tips: मावा लस्सी का सेवन कर आपको भी आ जाएगा आनंद

Shivkishore | Wednesday, 20 Sep 2023 01:13:33 PM
Recipe Tips: You too will enjoy consuming Mawa Lassi

इंटरनेट डेस्क। आपके घर भी मेहमान आ रहे है और आप भी उनके लिए ड्रिंक्स में कुछ तैयार कर रहे है तो फिर आप बना सकते है उनके लिए मावा लस्सी जो उनको जरूर पसंद आएगी। तो आए जानते है इसकी रेसिपी। 

फ्रेश दही 1 किलो
मावा (भुना) -1 से 2 कप
ड्राई फ्रूट्स -1 कप 
हरी इलायची पावडर- 1 चम्मच
चीनी -स्वादानुसार

विधि
मावा लस्सी बनाने के लिए मिक्सर जार में दही डाले और इसमें भुना हुआ मावा हरी इलायची का पावडर और ड्राई फ्रूट्स डालकर फैंट ले। इसके बाद जार को खोले और चीनी डालकर सभी चीजों को अच्छी तरह से ब्लेंड करे। इसके बाद मिक्सर जार का ढक्कन खोलें और लस्सी को बर्तन में निकालकर फ्रिज में रख दें। जब पीना हो निकाले और मेहमानो को पिलाए।

pc- youtube
 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.