- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। गर्मियों के इस मौसम में हर कोई इंसान खाना जल्दी खा लेता है और उसके बाद उसकों शाम होते होते भूख सताने लगती है। ऐसे में आपको भी अगर शाम के समय भूख लगती है तो आज आपके लिए लेकर आए है चटपटी पीनट भेल बनाने की रेसिपी।
सामग्री
मिक्स नमकीन - 1 कप
भुनी मूंगफली - 1 कप
प्याज - 2
टमाटर - 2
लाल मिर्च पाउडर - 1/4 टी स्पून
काला नमक - स्वादनुसार
नींबू रस - 1 टी स्पून
नमक - स्वादानुसार
हरी मिर्च - 2
इमली की चटनी - 1 टेबलस्पून
हरा धनिया कटा
चाट मसाला - 1 टी स्पून
विधि
आपकों पीनट भेल बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़ा बर्तन लेना है और उसके बाद इसमें मूंगफली दाने डालने है। अब आप इसमें प्याज, हरी मिर्च और टमाटर को बारिक काट ले और मिला दे। इसके बाद इसमे मिक्स नमकीन डाल दें और सभी चीजों को एक जगह मिला दे और अच्छे से मिक्स कर सर्व करें।
pc- mpbreakingnews.in