- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। बच्चों को हर दिन खाने में कुछ नया चाहे होता है। वो एक ही तरीके की चीजे खाकर बोर हो जाते है। ऐसे में उनकी डिमांड हमेशा रहती है की कुछ नया खाने को मिले। ऐेसे में आज लेकर आए है क्रीमी चीज सैंडविच बनाने की रेसिपी। जो बच्चों को जरूर पसंद आएगी।
सामग्री
6 से 8 ब्रेड स्लाईस
2 कप रेडीमेड क्रीम चीज
1 टी-स्पून रेड फ्लैकस
2 टेबल-स्पून कटे हुए बेसिल के पत्ते
नमक
मक्खन
2 कप टमाटर कटा हुआ
1 कप बारीक कटा हुआ शिमला मिर्च
1 कप सूखा मिक्स हर्बस
विधि
आपको सबसे पहले ब्रेड के किनारे काट कर हटा देने है और उसके बाद उपर मक्खन लगाना है। अब ब्रेड स्लाइस पर उपर लिखी सारी सामग्री फैला दे। इसके बाद दूसरी मक्खन लगाई हुई ब्रेड स्लाइस को भरवां मिश्रण के उपर रखे और बीच में काटकर बच्चों को खाने को दे, आप सैंडविच को कुरकरी करना चाहती है तो इसे सेंक भी सकते है।
pc- manjulaskitchen.com