- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आपने अपनी लाइफ में कई तरह के डिशेज का आनंद लिया होगा और उसके साथ ही आप खाने के व्यंजनों को टेस्ट भी कर चुके होंगे। ऐसे में आपकों आज एक और नई रेसीपी बताने जा रहे है जो आपकों जरूर पसंद आने वाली है। हम आपको मुरमुरे से बने उपमे की रेसीपी बता रहे है।
सामग्री
3 हरी मिर्च
2 प्याज
3 चम्मच कद्दूकस की हुई गाजर
3 चम्मच मूंगफली
3 कप मुरमुरे
1 चम्मच नारियल बुरादा
1 लहसुन की कली
काला नमक
3 चम्मच चने की दाल
तेल
सामग्री
आपकों सबसे पहले मुरमुरे का उपमा बनाने के लिए मुरमुरे को 1 से 2 मिनट के लिए पानी में भिगो देना है। इसके बाद निचोड़कर प्लेट में डालें। अब आपकों मिक्सी में नारियल बुरादा, लहसुन की कली, काला नमक और चने की दाल पीसनी है। इसके बाद एक पैन में तेल डालें। इसमें प्याज और चना दाल डाल कर भूनें। अब हरी मिर्च डालें। इसके बाद आपकों मूंगफली और गाजर डाल कर मिक्स करनी है। आखिर में इसमें मुरमुरे डालने है और उपर से मिक्सी में पीस कर बनाया हुआ पाउडर डालना है। अब आप इसे सर्व कर सकते है।