- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। दिन का समय है और आपका मन भी कुछ हल्का फुल्का खाने का कर रहा है तो फिर आपके लिए लेकर आए है एक स्पेशल रेसिपी और वो है फ्रूट्स सैंडविच। यह बनाने में जितनी आसान है खाने में उतनी ही टेस्टी भी। तो जानते है बनाने का तरीका।
सामग्री
ब्रेड स्लाइस- 4
केले (कटे हुए)-1
अनार के बीज- 3 टेबलस्पून
सेब (कद्दूकस किया हुआ)- 1
काली मिर्च पाउडर- 1 टीस्पून
बटर- 1/2 कप
स्ट्रॉबेरी (कटी हुई)- 3
अनानस जैम- 1/2 कप
काला नमक - स्वादानुसार
चाट मसाला- 1 टीस्पून
विधि
आपको सबसे पहले ब्रेड स्लाइस लेने है और एक ब्रेड स्लाइस पर बटर लगाना है। इसके बाद दूसरे पर अनानास का जैम लगाना है। इसके बाद ब्रेड स्लाइस को प्लेट में रखें। अब बटर वाले ब्रेड स्लाइस पर थोड़े थोड़े सारे फ्रूट रख दे। इसके ऊपर काला नमक, चाट मसाल और काली मिर्च डाले और इसे दूसरे ब्रेड स्लाइस से कवर करें। फ्रूट सैंडविच तैयार है।
pc- khetisamadhan.com