Recipe Tips: नहीं खाएं होंगे आपने अभी तक मैगी पकौड़े, होते है बहुत ही टेस्टी

Shivkishore | Tuesday, 28 Feb 2023 03:04:49 PM
Recipe Tips: You must not have eaten Maggi Pakodas yet, they are very tasty

इंटरनेट डेस्क। मैगी का नाम आते ही हर किसी के मुंह में पानी आने लगता है। घर में फिर चाहे बच्चे हो और चाहे फिर बूढ़े हो। सबकों मैगी पसंद होती है। ऐसे में आपकों भी अगर मैगी पसंद है तो आज आपकों बताने जा रहे है मैगी की नई रेसीपी और वो है मैगी पकौड़ा बनाने की रेसिपी। 

सामग्री
1 पैकिट मैगी (उबली हुई)
1 कप बेसन
 1 कप चीज
2 टी स्पून अदरक-लहसुन पेस्ट
2 टेबल स्पून शिमला मिर्च (बारीक कटी हुई)
3 टेबल स्पून प्याज 
1/2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
3 टी स्पून मैगी मसाला
नमक
गरम मसाला
तलने के लिए तेल

विधि
आपकों सबसे पहले उबली हुई मैगी लेनी है और इसमें बारीक कटी शिमला मिर्च, प्याज, गरम मसाला, नमक और मैगी मसाला डालकर अच्छे से मिक्स कर लेना है। इसके बाद एक बड़ा कटोरा ने और इसमें अदरक-लहसुन का पेस्ट और बेसन डालकर सभी चीजों को अच्छी तरह मिला लें। अब आपकों पानी डालकर बेसन को मैगी के साथ मिक्स कर लेना है।  इसके बाद एक कड़ाही में तेल गरम करना है और मैगी मिश्रण से पकोड़े जैसे छोटी बॉल्स बनाकर तेल में डीप फ्राई करना है। इसके बाद आप इसे सर्व कर सकते है। 
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.