- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आपको भी रायता खाने का शौक होगा। ऐसे में आपको घर पर कई बार सिंपल तरीके से रायता बनाकर दे दिया जाता होगा। लेकिन आज हम आपको आलू के रायते को तड़के साथ बनाने की रेसिपी बता रहे है। सबसे पहले आपको आलू का रायता बना लेना है और फिर उसमें तड़का लगाना है।
सामग्री
राई- 1 छोटा चम्मच
लहसुन- 5 कली
लाल सूखी मिर्च- 2
तेल- 2 बड़े चम्मच
कैसे लगाएं तड़का
आपको सभी सामग्रियों को एक जगह रखना है। एक बाउल में लहसुन को छीलकर काटकर रख ले। अब एक पैन को गैस पर गर्म करें और तेल डालकर राई का तड़का लगाएं। फिर सूखी लाल मिर्च और कटा हुआ लहसुन डालकर चटखने दें। अब इसे आप आलू के रायते पर ऊपर डालें और फिर सर्व करें।
pc- zaykarecipes.com