Recipe Tips: घर पर बना सकते है मैगी के स्वादिष्ट पकौड़े, आएंगे पसंद

Shivkishore | Monday, 20 Mar 2023 11:44:16 AM
Recipe Tips: You can make Maggi's delicious pakoras at home, you will like it

इंटरनेट डेस्क। मैगी खाना हर किसी को पसंद होता है ऐसे में आप भी मैगी के शौकिन होंगे। वैसे मैगी बनाने के सबके अलग अलग तरीके है, लेकिन आज हम आपकों बताने जा रहे है मैगी पकौड़ा बनाने की रेसिपी। जिसे खाकर आप भी और आपके घर के बच्चे भी खुश हो जाएंगे।

सामग्री

1 पैकेट मैगी (उबली हुई)
1 कप बेसन

1 टी स्पून अजवाइन
2 पैकेट टी स्पून मैगी मसाला
1/2 टी स्पून गरम मसाला
नमक
तलने के लिए तेल
1/4 कप चीज
1 टी स्पून अदरक-लहसुन पेस्ट
4 टेबल स्पून प्याज 
1 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर

विधि
आपकों उबली हुई मैगी लेनी है और इसमें बारीक कटी प्याज, गरम मसाला, नमक और मैगी मसाला डालकर अच्छे से मिक्स करना है। इसमें अदरक-लहसुन का पेस्ट और बेसन डाल दे और सभी को अच्छी तरह मिला लें। अब एक पैन में तेल गरम करें और मैगी मिश्रण से छोटी छोटी बॉल्स बनाकर गरम तेल में डीप फ्राई करें। आपकें मैगी पकौड़ा बनकर तैयार है चटनी के साथ खाएं।
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.