- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आपके घर में भी दिन में कई बार खाना बनता है और उसके साथ ही कई बार रोटी भी बच जाती है। ऐसे में उस बची हुई रोटी का क्या किया जाए। ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए है बची हुई रोटी का रोल बनाने की रेसिपी। तो आए जानते है उसके बारे में।
सामग्री
2 रोटी
2 प्याज (लम्बाई में कटे)
2 टमाटर (बारीक कटे हुए)
2 चम्मच पास्ता मसाला
नमक
ऑरेगैनो
मेयोनीज
टोमेटो सॉस
विधि
रोल बनाने के लिए प्याज टमाटर को काट ले। अब सुनहरा होने तक धीमी आंच पर प्याज को पका लें। इसके बाद एक बाउल में एक चम्मच मेयोनीज और एक चम्मच टोमेटो सॉस डालें और इसमें आप आधा चम्मच पास्ता मसाला मिला लें। अब इसमें फ्राई किए हुए प्याज और टमाटर मिला ले। इसके बाद इसमें आप नमक और ऑरेगैनो मिला लें। अब रोटी के ऊपर मेयोनीज और टोमेटो सॉस के मिश्रण को अच्छी तरह से स्प्रेड कर लें। अब रोटी में चीज स्लाइस डालकर फोल्ड करके इसे धीमी आंच में पका लें। हल्का ब्राउन होने के बाद आराम से खाए।
pc- hindustan