Recipe Tips: आप भी बना सकते हैं नाश्ते में सोयाबीन का उपमा, जान ले रेसिपी

Shivkishore | Monday, 19 Feb 2024 01:30:31 PM
Recipe Tips: You can also make soybean upma for breakfast, know the recipe

इंटरनेट डेस्क। आपको भी अगर सुबह का नाश्ता शानदार मिल जाए तो फिर उसका कहना ही क्या है। वैसे नाश्ते में आपकों पराठे, चाय पोहा आदी मिलता है। लेकिन आपने कभी उपमा खाया है और हां तो क्या आपने सोयाबीन का उपमा खाया है? अगर नहीं तो फिर आज जान ले आप भी इसकी रेसिपी।

सामग्री
1 कटोरी सोयाबीन कीमा
1 टेबलस्पून भुनी मूंगफली
1/2 टीस्पून राई
1 टीस्पून करीपत्ता
1 साबुत लाल मिर्च
नमक
तेल

विधि
आपको मीडियम आंच पे एक पैन में तेल गरम करना हैं और तेल के गरम होते ही उसमें राई, करी पत्ता और साबुत लाल मिर्च डालकर इनकों चटकने देना है। राई के चटकते ही सब्जियां और नमक डालें और फिर सोयाबीन कीमा और भुनी हुई मूंगफली डालकर सभी चीजों को अच्छी तरह से 5 मिनट तक ढक्कर पकाएं। इसके बाद आपका सोयाबीन उपमा बनकर तैयार है आप सर्व कर सकते है। 

pc- saffola-marico-in.translate.goog

 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.