- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। सावन का महीना हो या फिर आप किसी अन्य दिन भी व्रत करते है तो आपको फलाहार करने की जरूरत होती होगी। ऐसे में आप भी अगर व्रत के दौरान तिल की खीर बनाके खाते है तो फिर आपको बता रहे है उसकी रेसिपी।
सामग्री
तिल-50 से 100 ग्राम
दूध- 1 किलो
बादाम- 50 ग्राम
नारियल बुरादा-100 ग्राम
चीनी-100 ग्राम
काजू-50 ग्राम
विधि
सबसे पहले आपको तिल को कढ़ाही में भून लेना है। इसके बाद आपको दूसरे पैन में दूध गर्म करना है और अब तिल को कूट कर दूध में उबाल आने के बाद इसमें तिल और नारियल का बुरादा मिला देना है। इसके बाद जब ये पकने लगे तो इसमें आपको अब इसमें काजू, बादाम और चीनी डालकर मिलाना है। आपकी तिल की खीर बनकर रेड्डी है।
pc- news18 hindi