- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भगवान भोलेनाथ के सबसे प्रिय महीने सावण की शुरूआत होने वाली है और उसके साथ ही भगवान का हर भक्त पूजा पाठ के साथ व्रत भी करेगा। ऐसे में आप भी अगर इस महीने में पूजा पाठ के साथ व्रत करने वाले है तो आज आपके लिए लेकर आए है तिल की खीर बनाने की रेसिपी जो आपके फलाहार में काम आ सकती है।
सामग्री
तिल-100 ग्राम
दूध- आधा किलो
नारियल बुरादा-50 ग्राम
चीनी-100 ग्राम
काजू-50 ग्राम
बादाम- 50 ग्राम
विधि
आपको तिल की खीर बनाने के लिए इन्हे कढ़ाही में भून लेना है। इसके बाद आपको दूसरे पैन में दूध गर्म करना है और अब तिल को सिलबट्टे से कूट लेना है। इसके बाद आप दूध में उबाल आने के बाद इसमें कुटा हुआ तिल और नारियल का बुरादा मिला दे और पकने दे। अब इसमें आपको काजू, बादाम और चीनी डालकर अच्छे से गाढ़ा होने तक पकाना है। आपकी तिल की खीर तैयार हो चुकी है।
pc- abp news