Recipe Tips: आप भी फलाहार के साथ में बना सकते है कच्चा सिंघाड़ा फ्राई

Shivkishore | Saturday, 14 Oct 2023 01:35:47 PM
Recipe Tips: You can also make raw water chestnut fry with fruits.

इंटरनेट डेस्क। आपके घर में भी नवरात्रि की तैयारी जोरो शोरो से चल रही होगी और आप भी इस बार इस त्योहार में 9 दिन पूरे व्रत उपवास करने की सोच रहे है तो फि आपको फलाहार की जरूरत पड़ेगी। ऐसे में आप भी फलाहार में इस बार बना सकते है फ्राई कच्चा सिंघाड़ा। इस समय मार्केट में आपको सिंघाड़ा खूब मिल जाएगा।

सामग्री
सिंघाड़े
घी
सेंघा नमक
जीरा पावडर
काली मिर्च पावडर

विधि
आप कच्चे सिंघाड़े को छिलकर पानी में धो लें और थोड़ी देरे के लिए सुखा लें। अब सिंघाड़ों को काट ले और अब पैन में घी डालकर सिंघाड़े को काडालकर फ्राई करें। अच्छे से पकने के बाद इस पर सेंधा नमक, जीरा पाउडर और काली मिर्च पाउडर डालकर सिंघाड़े को अच्छे से मिक्स करें। फ्राई होने के बाद सिंघाड़े को खाए।

pc- newsnation
 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.