- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। वैसे तो गर्मियां का मौसम है और इस मौसम में कई बार आपकों चाय पीने के दौरान कुछ स्नैक्स की इच्छा होती हैं। ऐसे में आप भी कुछ ना कुछ हल्का फुल्का खाते ही रहते होंगे। लेकिन आज आपके लिए लेकर आए है हम कच्चे केले की चिप्स। जानते है इसकी रेसिपी।
सामग्रीः
5 कच्चे केले
चाट मसाला
1 कप तेल
नमक स्वादानुसार
काली मिर्च पाउडर
विधि
आपको सबसे पहले कच्चे केले छील लेने है। इसके बाद एक बॉउल में ठंडा पानी डालें और उसमें नमक मिलाएं। अब आपको उसमें छीले हुए केले 15 मिनट तक डाल के छोड़ देने है। अब आप चिप्सकटर से केले को काट लें। इन टुकड़ों को पेपर पर 10 मिनट के लिए फैला दे। पानी सूख जाए तो इन्हें अलग रख दें। अब कड़ाही में तेल गर्म करें और उसमें केले के चिप्स को फ्राई कर लें। तेल से निकालने के बाद काली मिर्च पाउडर, नमक और चाट मसाला डाले और चाय के साथ आनंद ले। आप व्रत के दौरान भी इसे खा सकते है।
pc- amazon.in