- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। हम दिन के समय में जब भी खाना खाते है तो दही या छाछा जरूर खाते है। या फिर रायता मिल जाता है तो उसका तो मजा ही अलग होता है। ऐसे में आज आपके लिए लेकर आए है एक स्पेशल रायता की रेसिपी जो है अनार का रायता।
सामग्री
1 कप ठंडी दही
1 कप ताजे अनार के दाने
1 चम्मच चाट मसाला पावडर
चुटकीभर सेंधा नमक
चीनी- जरुरत हो तो
धनिया पत्ती
1 चम्मच भुना जीरा पावडर
1 चम्मच काली मिर्च पावडर
लाल मिर्च पावर
विधि
आपको दही को पहले अच्छे से फेंटना है। इसके बार इसमें नमक, मसाले और थोड़ी सी चीनी मिक्स करनी है। अब आपको इसमें अनारदाना डालने है। साथ ही ऊपर से हरी धनिया डाल दे। जब आप इसे सर्व करे तो इसके उपर और अनारदाने डालकर गार्निश करें।
pc- merisaheli.com