Recipe Tips: आप भी वीकेंड में बच्चों के लिए बना सकते है पिज्जा टोस्ट

Shivkishore | Saturday, 05 Aug 2023 02:20:47 PM
Recipe Tips: You can also make Pizza Toast for kids on weekends

इंटरनेट डेस्क। संडे या फिर वीकेंड पर बच्चों के खाने की डिमांड बढ़ जाती है। ऐसे में वो कुछ चटपटा या फिर बाजार का खाने की मांग करते है। अगर आपके बच्चे भी ऐसी ही डिमांड कर रहे है तो आप भी उनके लिए घर पर ही बना सकते है पिज्जा टोस्ट। तो आए जानते है इसकी रेसिपी।

सामग्री

6 ब्रेड 
4 टी स्पून (टोमेटो सॉस) 
2 कप मोजरैला चीज
4 टी स्पून ओरिगैनो
8 ब्लैक ऑलीव
1 कप गोल्डन कॉर्न
1 शिमला मिर्च
2 प्याज
चिली फ्लेक्स 

विधि
अपको सबसे पहले शिमला मिर्च और प्याज को बारीक काट लेना है और उसके बाद में  ब्रेड स्लाइस के कोनों को काटकर अलग कर देना है। अब स्लाइस को बटर लगा ले और ब्रेड पर सॉस लगाएं। इस पर कटी हुई शिमला मिर्च, प्याज, गोल्डन कॉर्न, ऑलिव डाल लें। 

अब आपको ऊपर चीज कसकर डालनी है और आखिरी में चिली फ्लेक्स और ओरिगैनो डालना है। इसके बाद दूसरी ब्रेड स्लाइस से इसे कवर कर दे। अब तवे पर  बटर डालें और ब्रेड्स को टोस्ट कर लें और मजे से बच्चों को इसका आनंद लेने दे। 

pc- hungryhealthyhappy.com


 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.