- SHARE
-
इंटनेट डेस्क। आप भी चाट, भेल आदि खाने का शौकिन होंगे। ऐसे में आप कई बार बाजार में खड़े रहकर भी इन चीजों को खाते होंगे। या फिर बाजार से घर लाकर खाते होंगे। ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए है मुरमुरा चना दाल भेल बनाने की रेसिपी जो आपको पसंद आएगी।
सामग्री
हरा धनिया
हरी मिर्च
प्याज
टमाटर
घी
मुरमुरे
बारिक सेव
मूंगफली के दाने
चने की दाल
नमक
नींबू
चाट मसाला
इमली का पानी
विधि
आपको चना दाल भेल बनाने के लिए प्याज,टमाटर,हरा धनिया, हरी मिर्च काट लेनी है। इसके बाद एक पैन में थोड़ा सा घी को गर्म करें और मुरमुरे और चने की दाल को भून लें। अब मुरमुरे को एक बाउल में निकाले और फिर कटा हुआ प्याज, कटा हुआ टमाटर, सेव, हरी मिर्च डालकर मिलाए। इसके बाद आपको मूंगफली और चने की दाल डालनी है। ऊपर से स्वादानुसार नमक डालना है। अब आपको ऊपर से नींबू और चाट मसाला मिला है। तैयार है आपकी भेल।
pc- news 18 hindi