- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आपने कचौड़ी का स्वाद तो खूब लिया होगा। लेकिन हर जगह अलग अलग तरह की कचौड़ी आपको खाने को मिलती है। ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए है मावा की कचौड़ी बनाने की रेसिपी जो आपको जरूर पसंद आने वाली हैै। आइए जानते है इसकी रेसिपी।
सामग्री
मावा
केसर
चीनी
ड्राई फ्रूट्स
घी
मैदा
विधि
आपको मावा कचौड़ी बनाने के लिए मैदा को गूंथ कर रख देना है। इसके बाद आपको भरावन के लिए मावा, केसर, ड्राई फ्रूट्स तैयार करने है। इसके बाद मैदा के गूंथे आटे से आपको कचोरी की शेप तैयार करनी है और उसमें भरावन भरकर देशी घी में फ्राई कर लेना है। इसके बाद चीनी की चाश्नी तैयार कर कचौड़ी को उसमें डाल देना है। आपकी मावा कचौड़ी तैयार है।
pc- hindustan