Recipe Tips: इस तरह बना सकते है आप भी मखाने के लड्डू, होते है हेल्दी

Shivkishore | Wednesday, 13 Sep 2023 12:26:21 PM
Recipe Tips: You can also make makhana laddus in this way, they are healthy.

इंटरनेड डेस्क। आपने मखाने की खीर खाई होगी या फिर घी में फ्राई कर मखाने का आनंद लिया होगा। लेकिन आज हम आपके लिए लेकर आए है मखाने की एक अलग ही रेसिपी और वो है मखाने के लड्डू जो बनाने में बड़े ही आसान है। तो आए जानते है आज मखाने के लड्डू की रेसिपी।

सामग्री
मखाने 250 ग्राम
गुड 150 ग्राम
घी - आधा कप
ड्राइ फ्रूट्स

विधि
सबसे पहले आपको एक कड़ाही में घी गर्म करना है और फिर मखाने को भून लेना है। इसके बाद गुड़ की चाश्नी बनाले। इसके बाद मखानों को मिक्सी में डाले और दरदा पीस ले। अब इसे एक थाली में रखें और उसमें गुड़ की गाड़ी चाशनी डालकर मिलाए। इसके बाद उपर से बारिश कटे ड्राइ फ्रूट्स डाले और फिर मिलाए और अब इस मिश्रण से लड्डू तैयार कर ले।  

pc- ammakithaali.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.