- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। बच्चों को हर दिन खाने में कुछ ना कुछ खाने को अच्छा चाहिए होता है। ऐसे में आप भी रोज नया बनाने की सोचते रहते है। ऐसे में आज आपके बच्चों के लिए लेकर आए है केसर युक्त फालूदा बनाने की रेसिपी जो आपके बच्चों को जरूर पसंद आएगी।
सामग्री
2 कप उबला गाढ़ा दूध
3 टी स्पून सब्जा
1-1 टी स्पून बटरस्कोच और वेनीला आइसक्रीम
1 टेबल स्पून जेली और ड्रायफ्रूट
100 ग्राम फालूदा सेव
2 टी स्पून केसर सिरप
विधि
सबसे पहले सब्जा को 10 मिनट तक पानी में भिगो दे। इसके बाद फालूदा को उबाल ले। इसके बाद आप दूध में केसर सिरप डाल ले और इसमें सब्जा और फालूदा डाले। इसे डालने के बाद जेली, वेनीला और बटर स्कोच आइसक्रीम डाले। अब उपर से ड्रायफ्रूट डालकर सर्व करें।
pc- nari.punjabkesari.in