- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आपके घर में बच्चों को पिज्जा खाने का बड़ा चाव होगा। ऐसे में आप भी बार बार बाजार से पिज्जा मंगवाकर खाते है तो वो सही नहीं हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए लाए है पिज्जा की कुछ खास रेसिपी। यह रेसिपी है ’इटेलियन ब्रेड पिज्जा’ की जानते है रेसिपी।
सामग्री
8 से 10 सैंडविच ब्रेड ( ब्राउन)
एक कप अमेरिकन कॉर्न
1 - शिमला मिर्च
एक कप पनीर के छोटे टुकड़े कटे हुए
1- बारीक कटी हुई प्याज
1 कटा हुआ टमाटर
8 चम्मच बटर
मोजरेला चीज
काली मिर्च पाउडर
पिज्जा सॉस
नमक
1 चम्मच मायोनीज
विधि
आपको इटेलियन ब्रेड पिज्जा बनाने के लिए ब्रेड की स्लाइस पर बटर और सॉस लगाना है। उसके बाद ब्रेड पर आपको कटी हुई सब्जी और पनीर को फैलाना है। इसके बाद उसके उपर नमक, काली मिर्च पाउडर डाले और उपर से मोजरेला चीज फैला दे।
अब आपको तवे को गरम करना है और बटर डालकर तैयार हुई ब्रेड की स्लाइस को उस पर रखना है और उपर प्लेट ढंककर धीमी आंच पर पकने दे । आप देेखेंगे की चीज पिघल चुकी है। बस तैयार है आपका पिज्जा।
pc- youtube