- SHARE
-
इंटरेनट डेस्क। आपके घर भी गेस्ट आने को है और आप भी उनके लिए डिनर में कुछ मीठा बनाना चाह रही है तो आपको बाजार से कुछ लाने की बजाय घर पर ही कुछ अच्छा सा बनाने की रेसिपी बता रहे है। जिसे खाकर आपके गेस्ट भी आपकी तारीफ करेंगे और वो है बेसन का हलवा, तो जानते है रेसिपी।
सामग्री
बेसन
चीनी
ड्राई फू्रट्स
घी
विधि
सबसे पहले एक पैन में घी डाले और उसके बाद बेसन डालकर धीमी आंच में सुनहरा होने तक भून लें। इसके बाद आपको इसमें पानी और चीनी डालना है और चलाते रहना है। इसे जब तक पकाए जब तक अच्छे से न पक जाए। इसके बाद इसे किसी बर्तन में निकान ले और उपर से घी के साथ ड्राई फू्रट्स डालकर सर्व करें।
pc- anufoodclub.com