Recipe Tips: आप भी बना सकते है व्रत के दौरान घर पर ही फ्रूट कस्टर्ड, खाकर हो जाएंगे खुश

Shivkishore | Monday, 21 Aug 2023 10:47:53 AM
Recipe Tips: You can also make fruit custard at home during fasting, you will be happy after eating it

इंटरनेट डेस्क। सावन का महीना चल रहा है और अब सावन के पूरे होने में 15 दिन का समय और बचा है। ऐसे में आप भी अगर इस महीने में व्रत कर रहे है तो आपको भी एनर्जी के लिए कुछ अच्छा खाना होता होगा। ऐसे में आज हम आपके लिए लाए है फ्रूट कस्टर्ड बनाने की रेसिपी जो आपको पसंद आएगी।

सामग्री
आपकी पंसद के फल, कटे हुए
दूध 1 लीटर
चीनी -250 ग्राम
कस्टर्ड पाउडर
ड्राई फ्रूटस

विधि
आपको अपने पसंद के फलों को अच्छे से धोकर काट लेना है और उसके बाद एक तरफ पैन में दूध को गाढ़ा होने तक पका लेना है। इसके बाद उसमें चीनी और कस्टर्ड पाउडर मिला दे। इसके साथ ही आप उसमें बारीक कटे हुए ड्राई फ्रूट भी मिला दे। अब दूध को अच्छे से पकने के बाद ठंडा होने दें। जब यह ठंडा हो जाए तो इसमे कटे हुए फलों को मिक्स करें और एक घंटें के लिए फ्रीज में रख दे। इसके बाद फ्रूट कस्टर्ड का आनंद लें।

pc- news18 hindi
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.