- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। त्योहारी सीजन की शुरूआत हो चुकी है और उसके साथ ही आने वाले दिनों में नवरात्रि का त्योहार भी आने वाला है। ऐसे में आप भी नवरात्रि का व्रत करेंगे और फलाहार करेंगे तो आज आपके लिए लेकर आए है फलाहारी भेल जो आपको जरूर पसंद आएगी। तो जानते है रेसिपी।
सामग्री
भुनी मूँगफली 1 कप
मखाने 1 कटोरी
उबले आलू 1 मध्यम
सेंधा नमक 1 छोटा चम्मच
हरी मिर्च 2
कटा हरा धनिया 1 बड़ा चम्मच
नीबू का रस 1 बड़ा चम्मच
घी 1 छोटा चम्मच
विधि
कड़ाही में 1 चम्मच घी गरम करें, और मध्यम आँच पर मखाने को भूनें और उसके बाद मखाने को ठंडा होने के लिए अलग रखें। अब उबले आलू को छील ले और साथ में हरी मिर्च को काट ले। अब एक कटोरे में भुनी मूँगफली, मखाने, सेंधा नमक, हरी मिर्च,और कटे आलू लें। सामग्री को अच्छे से मिलाएँ। इसमें नींबू का रस डालें और मिलाकर तैयार करले फलाहारी भेल।
pc-news18 hindi