- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। होली का त्योहार पास में हैं और आप भी इस त्योहार को खास बनाना चाहते हैं तो आप इस दिन के लिए कुछ स्पेशल डिश बना सकते हैं या फिर कुछ ठंडाई बना सकते है। ऐसे में आज आपके के लिए लाए हैं होली पर फालूदा की ये खास रेसिपी और इसका नाम हैं दही फालूदा, तो जानते हैं रेसिपी।
सामग्री
1 पैकेट- फालूदा सेव
2 कप- ठंडा दही
3 कप- रबड़ी
1 बड़ा चम्मच- सब्जा के बीज
1 कप- रूह अफजा
वनीला- आइसक्रीम
1 कप- मलाई
2 चम्मच चेरी
बर्फ
विधि
आपको सबसे पहले दही फालूदा बनाने के लिए सेव को उबालकर रख लेना है। इसके बाद सब्जा के बीज को पानी में भिगो दे। अब एक गिलास में दो बड़े चम्मच फालूदा और सब्जा के बीज डालें। अब रबड़ी, दही, रूह अफजा, ड्राई फ्रूट्स और आइसक्रीम डालकर मिक्स करें। ऊपर से मलाई, बर्फ और चौरी डालकर आपके घर आए गेस्ट को सर्व करें।
pc- lalluram.com
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें