Recipe Tips: आप भी स्नैक्स में बना सकते है क्रिस्पी पोटैटो वेजेस

Shivkishore | Friday, 12 May 2023 12:59:50 PM
Recipe Tips: You can also make Crispy Potato Wedges in snacks

इंटरनेट डेस्क। आपको भी चाय  के साथ कुछ खाने का मन करता होगा। ऐसे में आप बिस्कुट नमकीन या फिर कुछ और खाते होंगे। लेकिन आज आपके लिए लेकर आए है एक स्पेशल रेसिपी जो आपकी हलकी भूख को शांत करने का काम करेगी। वो है क्रिस्पी पोटैटो वेज़ेस। इसे बनाना भी आसान है।

सामग्री

3 आलू
1 टेबलस्पून बारीक कटा लहसुन 
1 टीस्पून पैपरिका पाउडर
नमक स्वादानुसार
2 टेबलस्पून बारीक कटा पार्सले
1/4 कप ऑलिव ऑयल
2/3 कप कसा हुआ पार्मेजन चीज़

विधि
आपको घर में रखें अवन को 200 डिग्री सेल्सियस पर प्रीहीट करना है। फिर आपको आलू को धोकर और छिलकर मोटे और लंबे टुकड़ों में काटना है। इसके बाद आपको एक बाउल में सभी सामग्री को डालकर अच्छे से मिलाना है। इसके बाद बाउल में आलू के सभी टुकड़े डालकर बेकिंग शीट पर अच्छी तरह फैलाना है। इसके बाद बेकिंग शीट को अवन में डालें और आधे घंटे बेक होने दें। अब निकाले और पार्सले और पार्मेजन चीज़ डालकर सर्व करें।

pc- aajexpress.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.