- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। कोल्ड कॉफी का चलन इस समय खूब ज्यादा है और लोगों को ये पसंद भी आती है। ऐसे में आप भी अगर कोल्ड कॉफी घर में ही पीना चाहते है तो आपको बता दे की आप इसे घर में बना सकते है। तो आए जानते है इसकी रेसिपी।
सामग्री
2 चम्मच- कॉफी पाउडर
3 चम्मच- चीनी
3 कप- दूध
चुटकीभर- चॉकलेट पाउडर
विधि
सबसे पहले एक कप में कॉफी पाउडर और चीनी डालकर अच्छी तरह से मिक्स करे और फिर इसमें थोड़ा-सा गर्म दूध डालकर 5 मिनट तक और फेंटें। तब तक यह पेस्ट पूरा स्मूथ हो जाएगा। झाग बनने लगे तब इसे फेंटना बंद कर दें और फ्रीज में रखें ठंडे दूध को कॉफी वाले कप में डालें और मिक्सर में फेंट ले इसके बाद ऊपर से चॉकलेट पाउडर डालकर और पीएं। ठंडा करने के लिए बर्फ डाल सकते है।
pc- parulkirecipes.com