Recipe Tips: बच्चों के लिए बना सकते है आप भी कारमेल शेक

Shivkishore | Thursday, 10 Aug 2023 02:33:12 PM
Recipe Tips: You can also make Caramel Shake for kids

इंटरनेट डेस्क। आपके बच्चों को दूध, जूस पीना अगर अच्छा नहीं लगता है और आप भी इसके लिए उनके पीछे पीछे भागते रहते है तो आज आपके लिए लेकर आए है कुछ हेल्दी और टेस्टी सा। जो उन्हें जरूर पसंद आएगा और वो है बनाना कारमेल शेक। जानते है रेसिपी।

सामग्री
आइस क्रीम-5 स्कूप
दूध- 2 गिलास
केले- 2
कारमेल- 2 टेबलस्पून
व्हीप्ड क्रीम- फॉर टॉपिंग
कारमेल- गार्निश के लिए

विधि
आपको ब्लैंडर में आइस क्रीम, दूध,केले और कारमेल डालकर ब्लैंड करना है। इसके बाद आप इसे गिलास में निकाले उससे पहले गिलास में थोड़ा सा कारमेल डालें। अब उपर से इस मिश्रण को गिलास में डालें और इसके उपर व्हीप्ड क्रीम की टॉपिंग करे। आपके बच्चों को बनाना कारमेल शेक पीकर मजा आ जाएगा। 

pc- lifeberrys.com


 



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.