- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आपकों भी अगर सुबह का नाश्ता अच्छा मिल जाए तो फिर आपकी दिनभर की टेंशन खत्म हो जाती है। इसका कारण यह है की आपकी बॉड़ी को जरूरत के अनुसार पोषक तत्व मिल जाते है। ऐसे में आज आपके लिए लेकर आए है ब्रेड पोहा बनाने की रेसिपी।
सामग्री
6 ब्रेड स्लाइस, टुकड़ों में कटे हुए
2 टेबल स्पून तेल
6 कढ़ीपत्ता
2 साबूत लाल मिर्च
1/2 कप मूंगफली, रोस्टेड
1 टेबल स्पून नींबू का रस
1 टी स्पून हल्दी पाउडर
1 टी स्पून नमक
3 हरी मिर्च
विधि
आपको एक पैन में थोड़ा सा तेल डालकर गर्म करना है, इसके बाद इसमें अब राई, कढ़ीपत्ता और साबूत लाल मिर्च डालें। इन्हें थोड़ा सा भूनने के बाद इसमें भूनी हुई मूंगफली डालें और गोल्डन ब्राउन होने तक पकाएं। अब आपकों इसमें हल्दी और नमक डालना है। इसके बाद ब्रेड के टुकड़े डालें। हल्का सा पानी छिड़के और हरी मिर्च, नींबू का रस और हरा धनिया डालें। तैयार है ब्रेड पोहा।
pc- abp news