- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। दोपहर के बाद में हर किसी को हल्की भूख लग ही जाती है और शायद आपको भी लग जाती होगी। ऐसे में आप भी खाने में कुछ ना कुछ ढूंढ़ते रहते होंगे। ऐसे में आज हम आपके लिए लाए है एक दम हल्का नाश्ता और वो भी भेेलपूरी। तो जानते है रेसिपी।
सामग्री
मुरमुरे 3 कप
प्याज बारीक कटी 1 कप
टमाटर बारीक कटे 1 कप
आलू उबला 1
हरी चटनी 1/2 कप
खजूर-इमली चटनी 1/2 कप
हरी मिर्च कटी 1
चाट मसाला 1 टी स्पून
नींबू रस 2 टी स्पून
हरा धनिया 1/4 कप
क्रश की पापड़ी 1कप
सेव 1 कप
चना दाल 1 टेबलस्पून
नमक स्वादानुसार
विधि
सबसे पले जो सामग्री है उसमें काटनंे की सब्जी को काट ले और एक जगह कर ले अब आपको एक बड़ा बाउल लेना है और उसमें प्याज, टमाटर, हरी मिर्च,हरी धनिया पत्ती और मुरमुर मिलोने है। उपर से सभी चटनी डालकर मिक्स करना है। इसके बाद सेच, पापड़ी और चना दाल डालकर मजे से खाना है।
pc- healthkart.com