- SHARE
-
इंटरेनट डेस्क। आप भी अगर अपनी सेहत को लेकर सजग रहते है और आपको भी भोजन के रूप में सिर्फ सलाद ही खाना पसंद हैं तो आपको आज हम बता रहे है एक ऐसी सलाद के बारे में जो आपको जरूर पसंद आएगी। ऐसे में आज हम आपके लिए लाए है रशियन सलाद बनाने की रेसिपी।
सामग्री
खीरा 1 से 2 (बारीक कटा हुआ)
उबले आलू 2 (बारीक कटे हुए)
1 गाजर (बारीक कटे हुए)
1 कप स्वीट कॉर्न
आधा कप मेयोनीज सॉस
स्वादानुसार नमक
1 छोटी चम्मच काली मिर्च पाउडर
1 छोटा चम्मच नींबू का रस
1 छोटी चम्मच चीनी
1 चम्मच चीनी
विधि
आपको हल्की आंच में एक पैन में एक कप पानी में नमक डालकर उबालना है। अब इसमें कटी गाजर और स्वीट कॉर्न डालें और दो मिनट के लिए उबालें। आपको इनको निकालकर रख लेना है। अब एक बाउल में सभी सब्जियां लें। इसमें ही आपको गाजर और स्वीट कॉर्न, मेयोनीज सॉस, नमक, काली मिर्च, नींबू का रस और चीनी डालकर अच्छे से मिक्स करें। क्रीमी रशियन सलाद तैयार है, सर्व करें।
pc- kfoods.com