- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है और उसके साथ ही बाजार में आपकों अभी भरपूर मात्रा में खरबूजे मिल जाएंगे, जो खाने में बड़े ही स्वादिष्ट होते है और मीठे भी। ऐसे में ये हर किसी को पसंद भी आते है। लेकिन आज हम आपके लिए लेकर आए खरबूजे से बनने वाली एक स्पेशल डिश। जिसे हम जानते है खरबूजे के पन्ने के नाम से। जानते है रेसिपी।
सामग्री :
खरबूजा (कटे हुए) 4 कप
चीनी 4 बड़ा चम्मच,
इलायची पाउडर 1 चुटकी,
नींबू का रस 2 छोटा चम्मच,
आइस क्यूब्स
विधिः
आपकों सबसे पहले खरबूजे को काटकर साफ करना है और उसके बार खरूबजा,चीनी, इलायची पाउडर और नींबू के रस को मिक्सी में डालकर ब्लेंड करना है। इसके बाद आपकों इसे सर्विंग गिलास में डालना है और उपर से बर्फ डालनी है। इसके साथ ही आप चाहे तो उपर से ड्राई फ्रूट्स भी डाल सकते है।