- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। सावन का महीना चल रहा है और आप भी इस समय पूजा पाठ के साथ में भगवान शिव की आराधना कर रहे होंगे। ऐसे में आज हम आपके फलाहार के लिए लेकर आए है मावा लस्सी जो आपकों एक दम तरोताजा तो करेगी ही साथ ही आपका फलाहार भी बढ़िया होगा। तो जानते है रेसिपी।
सामग्री
फ्रेश दही 1 किलो
मावा (भुना) -2 कप
ड्राई फ्रूट्स -1 कप
इलायची पावडर 1 चम्मच
चीनी -स्वादानुसार
विधि
मावा लस्सी बनाने के लिए आपको मिक्सर जार में सबसे पहले दही डालना है और इसके बाद में भुना हुआ मावा, इलायची पावडर और ड्राई फ्रूट्स और चीनी डाल देनी है। अब सभी चीजों को अच्छे से ब्लेंड कर ले। इसके बाद लस्सी को एक बड़े बर्तन में निकालकर फ्रिज में रख दें और ठंडी ठंडी लस्सी का आनंद ले।
pc- samacharnama.com