- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। शाम के समय चाय के साथ हर किसी को कुछ ना कुछ खाने की आदत होती है। ऐेसे में लोग चाय के साथ नमकीन, मठरी, जैसे कई स्नैक्स खाते रहते है। ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए है। गाजर यानी के कैरट के चिप्स बनाने की रेसीपी। तो जानते है कैसे बनाते है चिप्स वो भी गाजर की।
सामग्री
गाजर - 4
चिली फ्लेक्स - 2 छोटा चम्मच
काली मिर्च - 1/4 छोटा चम्मच
तेल - 1 बड़ा चम्मच
अजवायन - 2 छोटा चम्मच
लहसुन पाउडर - 2 छोटा चम्मच
चाट मसाला - 1 छोटा चम्मच
ऑरिगेनो - 1 बड़ा चम्मच
नमक - स्वाद अनुसार
विधि
आपकों सबसे पहले गाजर छीलकर कर रख लेनी है। इसके बाद इसके स्ट्रिप्स काट लें। इसके बाद एक बाउल में ऑरिगेनो, चिली फ्लेक्स, चाट मसाला, काली मिर्च, लहसुन पाउडर, नमक और थोड़ा तेल डाल ले और सारे मसाले को अच्छे से मिला ले। इसके बाद इसमें गाजर डाले और अच्छे मिक्स कर दे। अब आपकों गाजर को बेकिंग ट्रे पर रखकर 15-20 मिनट तक के लिए 180 डिग्री सेल्सियस पर बेक करना है। आपकी गाजर चिप्स तैयार है।