Recipe Tips: आप भी बची हुई दाल से बनाकर खा सकते है नाश्ते में दाल पराठा

Shivkishore | Thursday, 13 Jul 2023 12:13:04 PM
Recipe Tips: You can also eat Dal Paratha for breakfast by making it from leftover lentils

इंटरनेट डेस्क। भारत एक ऐसा देश है जहां घर में खाना बने और बचे नहीं ये हो नहीं सकता है। ऐसे में आपके घर में भी दाल बनी हो और बच गई है तो आप उसका नाश्ता बना सकते है। यानी के आप दाल पराठा बनाके खा सकते है और नाश्ता कर सकते है। जानते है इसकी रेसिपी।

सामग्री
गेहूं आटा  2 से 3 कप
दाल (बची) - 1 कप
जीरा - 1/2 टी स्पून
हरी मिर्च कटी - 2
तेल - जरुरत के मुताबिक
नमक - स्वादानुसार

विधि
आपको सबसे पहले आटा लेना है और बची हुई दाल को इसमें डालना है। इसके बाद इसमें हरी मिर्च, हरी धनिया, जीरा, तेल और स्वादानुसार नमक डालकर अच्छी तरह से आटा गूंथ लेना है। इसके बाद लोई बनाए और बेलकर पराठा बनाए। इसके बाद तवा गर्म करे और उस पर तेल की मदद से इस पराठे को सेंक ले।

pc- news24hindi



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.