- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। सैंडविच का नाम आते ही बच्चों के क्या बड़ों की मुंह में पानी आ जाता है। ऐसे में आपने अब तक आलू या फिर वेज सैंडविच खूब खाएं होंगे, लेकिन आज हम आपके लिए लेकर आए है चॉकलेट सैंडविच की रेसिपी जो आपको जरूर पसंद आएगी।
सामग्री
चॉकलेट - 200 ग्राम
ब्रेड स्लाइस - 4
पिस्ता कटे - 4 टेबलस्पून
मोजरेला चीज़ -3 स्लाइस
बटर - 4 टी स्पून
काजू कटे - 4 टेबलस्पून
बादाम कटे - 4 टेबलस्पून
किशमिश - 4 टेबलस्पून
विधि
सबसे पहले आपको चॉकलेट लेनी है और उसके टुकड़े कर लेने है। इसके बाद आप अब ब्रेड स्लाइस लें और उन पर चॉकलेट के जो टुकड़े है उन्हें फैला दें। इसके बाद इस पर बारीक कटे काजू, बादाम, पिस्ता, किशमिश डाले और अब इसके ऊपर चीज की स्लाइस को रख दें और एक और ब्रेड स्लाइस लें और उससे स्टफिंग कर दे। इसके बाद ब्रेड के बटर लगाएं और सैंडविच को अच्छे से सेंक ले।
pc- cookingwithsiddhi.com