- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। गर्मी के मौसम में लोग शरीर को ठंडक देने के लिए कुल्फी का सेवन करना पसंद करते हैं। आज हम आपको तरबूज की कुल्फी बनाने की विधि बताने जा रहे हैं। इसका स्वाद आपने शायद ही कभी लिया होगा। ये सेहत के लिए बहुत ही लाभकारी होती है।
जरूरी सामग्री:
तरबूज - तीन कप कटा हुआ
चीनी - स्वादानुसार
नींबू का रस - नौ चम्मच
कुल्फी मोल्ड - आठ
इस विधि से बना लें आप:
- सबसे पहले तरबूज को काटकर इसके सारे बीज निकाल लें।
- अब तरबूज के टुकड़ों को मिक्सी जार में चीनी के साथ डाल लें।
- अब आप इसमें नींबू का रस मिला लें।
- अब इस मिश्रण को कुल्फी के सांचे में डालकर फ्रीजर में रख दें।
- जमने के बाद आप इसका स्वाद लें।
PC: lifeberrys
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें