- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। दलिया कई प्रकार से बनाया जा सकता है। आज हम आपको मीठा दलिया बनाने की आसान विधि बताने जा रहे हैं। ये सेहत के लिए बहुत ही लाभकारी होने के साथ ही स्वादिष्ट भी होता है।
जरूरी सामग्री:
3 कप दलिया
डेढ़ कप चीनी
3 चम्मच देसी घी
डेढ़ लीटर दूध
केसर
इस प्रकार से बना लें आप:
- सबसे पहले कुकर में घी गर्म कर इसमें दलिया को 2 मिनट तक भूनें।
- अब इसमें पानी डालकर इसे पका लें।
- पकने के बाद इसमें दूध, इलायची और केसर भी डाल दें।
-अब थोड़ा गाढ़ा होने पर इसमें चीनी और ड्राई फू्रट्स डाल दें।
-अब ठंडा होन पर शहद डालकर स्वाद लें।
PC: lifeberrys