- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। दीपावली के त्योहार पर लोग घर पर मिठाइयों के साथ नमकीन चीजें भी बनाना पसंद करते हैं। आज हम आपको घर पर ही केले की स्वादिष्ट चिप्स बनाने की विधि बताने जा रहे हैं। इसका स्वाद लेकर मेहमान भी खुश हो जाएंगे।
जरूरी सामग्री:
8 कच्चे केले
2 कप तेल
नमक स्वादानुसार
काली मिर्च पाउडर स्वादानुसार
चाट मसाला स्वादानुसार
इस प्रकार से कर लें तैयार:
- सर्वप्रथम आप केले छीलकर इन्हें नमक के ठंडे पर पानी में बीस मिनट के लिए रख दें।
- अब आप केलों की चिप्स काट लें।
- पानी सूखने के बाद चिप्स को तेल में फ्राई कर लें।
- अब आप काली मिर्च पाउडर, नमक और चाट मसाला डालकर इनका स्वाद लें।
PC: lifeberrys