Recipe Tips: क्रिस्पी पोटैटो वेजेस इस विधि से बना लें आप

Hanuman | Saturday, 06 Apr 2024 01:12:01 PM
Recipe Tips: Make Crispy Potato Wedges with this method

इंटरनेट डेस्क। आज हम आपको आलू की एक बहुत ही स्वादिष्ट डिश बनाने की विधि बताने जा रहे हैं, जिसका स्वाद आपने शायद ही पहले कभी चखा होगा। हम आपको क्रिस्पी पोटैटो वेजेस बनाने की विधि बताने जा रहे हैं। 

आवश्यक सामग्री
- 16 आलू
- 4 टेबलस्पून बारीक कटा लहसुन या गॉर्लिक पाउडर
- 4 टीस्पून पैपरिका पाउडर
- 8 टेबलस्पून बारीक कटा पार्सले
- 1 कप ऑलिव ऑयल
- पार्मेजन चीज
- नमक स्वादानुसार

इस प्रकार से बना लें आप: 
- आपको सबसे पहले अवन को 200 डिग्री सेल्सियस पर प्रीहीट करना होगा। 
- अब सभी आलू को छिलके सहित मोटे व लंबे टुकड़ों में काटना होगा। 
- एक बर्तन में अब आप ऑलिव ऑयल, गॉर्लिक पाउडर, नमक, पैपरिका पाउडर, पार्सले और पार्मेजन चीज को अच्छे से मिलना होगा। 
- अब इसमें आलू के सभी टुकड़े मिलाकर इन्हें बेकिंग शीट पर अच्छी तरह फैला लें। 
- अब बेकिंग शीट को अवन में डालकर लगभग 35 मिनट के लिए बेक कर लें। 
-इस प्रकार से पोटैटो वेजेस पर बन जाते हैं। 

PC: lifeberrys

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.