Recipe Tips: बच्चों के लिए आप भी बना ले इस बार चीज़ पकौड़ा, हो जाएंगे खुश

Shivkishore | Wednesday, 07 Feb 2024 02:37:25 PM
Recipe Tips: Make cheese pakoda for children this time, they will be happy.

इंटरनेट डेस्क। बच्चों की हर दिन कुछ ना कुछ नया खाने की डिमांड रहती है और ऐसे में उनके लिए कुछ ना कुछ नया बनता ही रहता है। ऐसे में आज बच्चों के लिए लेकर आए है चीज़ पकौड़ा बनाने की रेसीपी।

सामग्री
मोज़ेरेला चीज़ क्यूब्स
बेसन
कालीमिर्च पाउडर
चुटकी भर हल्दी पाउडर
1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
1/4 बेकिंग सोडा
तेल

विधि
चीज पकौड़ा बनाने के लिए चीज़ क्यूब्स को 2 भागों में काटकर फ्रीजर में 4-5 घंटे तक रखें। इसके बाद आपकों जो सामग्री बताई गई है उसमें से तेल को छोड़कर सभी को एक बाउल में डाले और पानी की मददर से एक गाढ़ा घोल तैयार कर ले। इसके बाद आपकों फ्रीजर से चीज़ क्यूब्स निकालकर घोल में डुबोनी है और गरम तेल तल लेनी है। तैयार है आपके चीज पकौड़ा।

pc- shutterstock.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.